ऑस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र-द क्लैक्सन ने दावा किया है कि 2020 में गलवान घाटी में सीमा पर भारत के साथ हुए संघर्ष में चीन को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पडा था।
अखबार का दावा है कि यह नुकसान खबरों में जितना बताया गया था उससे कहीं अधिक था। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच टकराव के दौरान कई चीनी सैनिकों को शून्य से काफी नीचे तापमान की स्थितियों में अंधेरे में एक नदी पार करते हुए डूबते देखा गया।
अखबार ने यह भी दावा किया है कि पिछले साल फरवरी में, चीन ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया था कि झड़पों में पांच चीनी अधिकारी और सैनिक मारे गए थे, हालांकि उसने सही संख्या नहीं बताई थी।