चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि राजधानी पेइचिंग में एक दिन पहले ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि के बाद वहां पहुंचने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की गई कोविड जांच से संबंधित प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। पेइचिंग में अगले महीने शीतकालीन ओलिम्पिक खेलों का आयोजन हो रहा है। वहां पहुंचने वालों को 48 घंटे के भीतर की गई निगेटिव कोविड जांच रिपोर्ट लानी होगी। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार आज चीन में मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक कोविड मामलों की पुष्टि हुई।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाजारों में दिसंबर में आई गिरावट के कारण आर्थिक मंदी बनी हुई है। इससे नीति निर्माताओं पर ब्याज दर में कटौती करने का दबाव बना हुआ है। सोमवार को जारी पूरे साल के सरकारी आंकड़ों के आधार पर ब्लूमबर्ग की गणना के अनुसार, मंदी ने डेवलपर्स की बिक्री, निवेश, भूमि खरीद और वित्तपोषण गतिविधियों को प्रभावित किया है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीन के केंद्रीय बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि वैश्विक बाजारों में बढ़ती अनिश्चितता के बीच चीन की आपूर्ति श्रृंखलाओं पर दबाव बढ़ रहा है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के डिप्टी गवर्नर लियू गुइपिंग ने पेइचिंग में कहा कि कोविड के प्रभाव से उत्पादन के वैश्विक वितरण में भी कमी आई है।