चीन 15 मार्च से विदेशी नागरिकों के लिए विभिन्न श्रेणियों में वीजा जारी करना फिर शुरू करेगा

चीन ने तीन वर्ष के यात्रा प्रतिबंध के बाद आज घोषणा की है कि वह 15 मार्च से विदेशी नागरिकों के लिए विभिन्न श्रेणियों में वीजा जारी करना फिर शुरू करेगा। चीन के सरकारी टीवी चैनल ने विदेश मंत्रालय के दूतावास मामलों के विभाग के हवाले से आज यह खबर दी है। यह घोषणा सोमवार को राष्ट्रपति षी चिंगफिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग के नेतृत्व में नए कार्यकाल की शुरुआत के बाद हुई है।

मार्च 2020 में चीन के शहरों में कोविड मामले सामने आने और दुनिया भर में महामारी फैलने के बाद चीन ने सभी प्रकार के वीजा रद्द कर दिए थे।

चीन ने इस महीने से न्यूजीलैंड, रूस और मलेशिया सहित कुछ देशों के यात्रियों के लिए कोविड संबंधी नियमों में ढील दी है। भारत से आने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा के 48 घंटों के भीतर नकारात्मक कोविड जांच रिपोर्ट दिखाना आवश्यक है।