चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दोनों सेनाओं के बीच कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की वार्ता सकारात्मक और रचनात्मक रही है। बृ़हस्तपतिवार को पेइचिंग में मासिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि चीन भारत की तरफ से सीमावर्ती मुद्दे को आपसी बातचीत और परामर्श के जरिए मिल कर काम करेगा।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा के मुद्दे 14वें दौर की बातचीत के दौरान चीनी पक्ष को विश्वास है कि इस दौर की वार्ता सकारात्मक और रचनात्मक रही है और दोनों देशों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत की। दोनों पक्ष अगले दौर की कमांडर स्तर की वार्ता शीघ्र ही आयोजित करेंगे।
हमारे संवाददाता अंशुमान मिश्रा ने बताया कि 14वें दौर की वार्ता के दौरान बातचीत काफी अच्छी रही और दोनों पक्षों ने एक दूसरे की बात धैर्यपूर्वक सुनी। वार्ता के बाद संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि यह एक सकारात्मक कदम है और दोनों पक्षों ने बाकी मुद्दों को हल करने के लिए आगे बढ़ने की उत्सुकता जताई है, लेकिन अभी कुछ समस्याओं का हल किया जाना बाकी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सीमा विवाद दोनों देशों के बीच का मामला है। इसे आपसी बातचीत से ही सुलझाया जाना चाहिए। इसमें कोई तीसरा पक्ष स्वीकार्य नहीं है। भारत ने भी इस नीति का समर्थन किया है।