क्रिस हिपकिंसे 41वें प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया है। उन्हें आज देश के गर्वनर जनरल सिंडी किरो ने राजधानी वेलिंगटन में एक समारोह में प्रधानमंत्री की शपथ दिलायी। औपचारिक रूप से पदभार संभालने के बाद क्रिस हिपकिंस ने कहा कि यह उनके जीवन में सबसे बड़ा सौभाग्य और जिम्मेदारी है और वे आगामी चुनौतियों को लेकर उत्साहित हैं।
पिछले सप्ताह जैकिंडा अरडर्न ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की थी। जैकिंडा अरडर्न के कार्यकाल के दौरान क्रिस हिपकिंस ने शिक्षा और पुलिस विभाग के मंत्री के रूप में काम किया। कोविड महामारी के दौरान उनके संकट प्रबंधन से वे राष्ट्रीय स्तर पर उभरकर सामने आए।