यूक्रेन के खैरसॉन क्षेत्र के संघर्ष वाले क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित निकाल लेना चाहिए: राष्‍ट्रपति पुतिन

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन के खैरसॉन क्षेत्र के संघर्ष वाले क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित निकाल लेना चाहिए। राष्‍ट्रपति पुतिन ने इस क्षेत्र के बिगड़ते हालात को पहली बार स्‍वीकार किया है। खैरसॉन क्षेत्र में रूस के अधिकारियों ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस क्षेत्र के पश्चिमी इलाको से चले जाएं जहां यूक्रेन की सेना ने हाल के हफ्तो में कब्‍जा किया है। खैरसॉन प्रांत यूक्रेन के उन प्रांतों में से है, जिसे राष्‍ट्रपति पुतिन ने रूस का हिस्‍सा घोषित किया है। बृहस्‍पतिवार को खैरसॉन में रूस के डिप्‍टी गवर्नर किरिल स्‍ट्रेमाउसो ने नागरिको को इस क्षेत्र के बारे में वीडियो के जरिए कई अपील जारी की है।