गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनके मंत्रियों ने जीत हासिल की

गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा रिकार्ड सातवीं बार राज्य में सत्ता संभालने जा रही है। नई सरकार का शपथग्रहण समारोह 12 दिसम्बर को होगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने आज गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय में यह घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और पार्टी के अन्य नेताओं ने संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा में विश्वास बनाए रखने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया।

गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनके मंत्रियों – हर्ष संघवी, कनु भाई देसाई, मनीषा बेन वकील और ऋषिकेश पटेल सहित पार्टी के प्रमुख युवा नेता हार्दिक पटेल ने जीत हासिल की है।

भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा 84 हजार 336 वोट के साथ जामनगर उत्तर सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

कांग्रेस के अर्जुन मोरवाढ़िया और इमरान खेड़ावाला चुनाव जीत गए हैं।

आम आदमी पार्टी ने जाम जोधपुर और वीसावडार सीट जीत ली है और गरियाढर डेडिय़ापाड़ा तथा बोटाड़ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इशुदान गढ़वी उनसठ हजार नवासी वोटों के साथ खंभालिया सीट पर पिछड़ रहे हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार अयार मुलुभाई हरबाज भाई देयरा 77 हजार 834 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं।

हमारे संवाददाता ने बताया कि गांधीनगर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम में जीत का जश्न शुरू हो गया है। पार्टी नेता और कार्यकर्ता आतिशबाजी और नारेबाजी कर रहे हैं। राज्य में पार्टी के अभूतपूर्व प्रदर्शन के कारण मिठाइयां बांटी जा रही हैं।