मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में किसानों को लंबित वित्‍तीय सहायता 31 मार्च तक देने की घोषणा की

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज महाराष्‍ट्र विधानसभा को बताया कि राज्‍य सरकार बहुत जल्‍द कुष्‍ठ रोगियों के पुनर्वास से संबंधित नीति पर निर्णय लेगी। उन्‍होंने कहा कि प्रकाश आम्‍टे, विकास आम्‍टे और सरकारी अधिकारियों जैसे कुष्‍ठ रोगी पुनर्वास में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं को लेकर एक समिति गठित की जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री तानाजी सावंत ने बताया कि कुष्‍ठ रोग से उबर चुके रोगियों को दिव्‍यांगता प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि दिव्‍यांगता कोटे के तहत नौकरी पाने वाले कुष्‍ठ रोगियों को आवास दिए जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में घोषणा की कि किसानों को दी जाने वाली लंबित वित्‍तीय सहायता 31 मार्च तक दे दी जाएगी। विपक्ष के नेता अजीत पवार ने इसे लेकर एक प्रश्‍न पूछा था। श्री शिंदे ने बताया कि राज्‍य सरकार अभी तक किसानों को लगभग साढ़े ग्‍यारह हजार करोड़ रूपये की वित्‍तीय सहायता दे चुकी है। उन्‍होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ है। राज्‍य सरकार उनकी मदद के लिए कई कदम उठा चुकी है।