विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत श्रीलंका की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार के लिए निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। एक ट्वीट में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी के साथ बुनियादी ढांचे, संपर्क, ऊर्जा, उद्योग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की।
डॉक्टर जयशंकर दो दिन की श्रीलंका दौरे पर हैं। उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब श्रीलंका अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष से अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्राप्त करने के प्रयास कर रहा है।
डॉक्टर जयशंकर आज श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धना से मुलाकात करेंगे।