गोवा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनावों के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश को कोल हब नहीं बनने दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि सभी को विश्वास में लेने के बाद ही विकास कार्य किए जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि एक योजना शुरू की जाएगी जिसके अंतर्गत सबसे गरीब परिवारों में से प्रत्येक परिवार को हर वर्ष 72 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण का आश्वासन दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *