छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। “भरोसे का घोषणा पत्र” शीर्षक वाला यह घोषणा पत्र राज्य के सात अलग-अलग जिलों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जारी किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पार्टी ने बीस बिन्दुओं में घोषणा पत्र जारी किया है।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही किसानों से प्रति क्विंटल 3 हजार 200 रूपये की दर से धान खरीदने का वादा किया है। घोषणा पत्र में केजी से पीजी तक मुक्त शिक्षा 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और गैस सिलेंडर में 500 रूपये की सब्सिडी देने का भी वादा किया गया है। इसके अलावा भूमिहीन किसानों, मजदूरों को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराए जाने की भी बात कही है।
छत्तीगढ में सात नवंबर को पहले चरण के मतदान वाले बीस निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार आज शाम समाप्त हो गया।