शिलांग में मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में कोनराड संगमा, उपमुख्यमंत्रियों के रूप में प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर ने शपथ ली

नई दिल्ली: नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर ने उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली। अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एम अंपारीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह, अबू ताहिर मोंडल, किरमेन शायला, मार्कुइस एन मारक, रक्कम ए संगमा और कॉमिंगोन यंबोन ने न्यू एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता आज मेघालय में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। एनपीपी अध्यक्ष कोनराड के. संगमा सुबह 11 बजे दूसरी बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस ने राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कोनराड के. संगमा ने कल संवाददाता से बताया कि 12 सदस्यीय मेघालय मंत्रिमंडल में एनपीपी के आठ सदस्‍य होंगे। जबकि दो यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और एक-एक भारतीय जनता पार्टी और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को दिया जाएगा।