अमेरिका में कोरोना महामारी से अब तक नौ लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जॉन्स होपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार पिछले वर्ष दिसम्बर मध्य तक यह आंकड़ा आठ लाख था।
अमेरिका में संक्रमण के नए मामले ओमिक्रॉन के हैं और मरीजों की संख्या घट रही है, लेकिन मृत्यु में वृद्धि हो रही है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में केवल 64 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण हुआ है। हालांकि देश में प्रभावी टीकाकरण व्यवस्था उपलब्ध है।