अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान- एम्स ने घोषणा की है कि अस्पताल में भर्ती होने और सर्जरी करवाने से पहले रोगियों की कोरोना जांच नहीं कराई जाएगी।
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक की ओर से कल जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की सामान्य कोविड जांच नहीं कराई जाएगी।