सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश का ऑटोमोबाइल उद्योग दस प्रतिशत से भी अधिक की गति से विकसित हो रहा है। भारत के ऑटोमोबाइल डीलर संघो के परिसंघ द्वारा आयोजित ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि उन्नत सड़क बुनियादी ढांचा और हरित राजमार्गों के कारण ऑटोमोबाइल उद्योग में मांग तेजी से बढ रही है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि इस उद्योग ने देश के युवाओं को साढ़े चार करोड़ रोजगार उपलब्ध कराये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने भारत को विश्व का नंबर वन ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र बनाने का फैसला किया है और यही कारण है कि विश्व के प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल ब्रांड भारत में मौजूद हैं।
ऑटोमोबाइल उद्योग के कार्यो की सहराना करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि आज भारत विश्व का छठा सबसे बड़ा यात्री वाहन विनिर्माता, चौथा सबसे बडा वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता, दूसरा सबसे बडा दो पहिया वाहन बनाने वाला और विश्व का सबसे बडा तिपहिया वाहन निर्माता है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत जल्दी ही जैव विमान ईंधन का उपयोग शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान बना वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन प्रदूषण रोकने के लिए वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर के हितधारक भारत को 50 खरब की अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।