Cricket World Cup 2023: भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड को 397 रन का बड़ा लक्ष्‍य दिया था। जिसके जबाव में न्‍यूजीलैंड टीम 327 रनों पर ऑल ऑउट हो गई। विराट कोहली और श्रेयश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे में 50वां शतक जड़ा है। विराट ने 117 और श्रेयश ने 105 रन बनाए। कप्‍तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल चोटिल होने के कारण वापस लौटे, उन्‍होंने 80 रन का योगदान दिया। दूसरा सेमीफाइनल आज ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेला जाएगा।