बंगाल की खाडी में बना चक्रवाती तूफान मंडूस 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ रहा है

बंगाल की खाडी के दक्षिण पश्चिम में बना चक्रवाती तूफान मंडूस पिछले तीन घंटों से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पश्चिम उत्‍तर पश्चिम की ओर बढ रहा है। फिलहाल यह चेन्‍नई से लगभग छह सौ बीस किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में और कराईकल से लगभग पांच सौ तीस किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केन्द्रित है। चक्रवात मंडूस के पश्चिम उत्‍तर पश्चिम की ओर बढकर कल मध्‍यरात्रि तक तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और निकटवर्ती दक्षिण आंध्र तट को पार कर जाने की संभावना है।