केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया है कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने देश में स्पूतनिक लाइट कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। एक ट्वीट में डॉ. मांडविया ने कहा कि यह देश में कोविड से बचाव के लिए नौवां टीका है। उन्होंने कहा कि इससे महामारी के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूती मिलेगी।
देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक एक सौ उनहत्तर करोड़ 46 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। शनिवार को दो लाख 13 हजार से अधिक कोविड रोगी स्वस्थ हुए। कोविड से स्वस्थ होने की दर 95 दशमलव छह-चार प्रतिशत हो गई है।