रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल जम्मू-कश्मीर में सीमा सड़क संगठन की 2 हजार 941 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 90 महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेगें। रक्षा मंत्री जम्मू संभाग के सांबा जिले से इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
राजनाथ सिंह सांबा जिले में बिश्नाह-कौलपुर-फूलपुर रोड पर अत्याधुनिक लगभग 423 मीटर लम्बे, आरसीसी देवक ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस पुल का रक्षा बलों के लिए रणनीतिक महत्व है और इससे सैनिकों, भारी उपकरणों और मशीनीकृत वाहनों को तेजी से अग्रिम मोर्चो तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।
इनमें 11 परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर में, 26 लद्दाख में, 36 अरुणाचल प्रदेश में, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में पांच-पांच, सिक्किम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में दो-दो तथा राजस्थान और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक-एक परियोजना शामिल है। इन परियोजनाओं में उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं के साथ सीमा पर बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर ध्यान दिया गया है। परियोजनाओं में 21 नई सड़कें, 64 पुल, एक सुरंग, दो हवाई पट्टियां और दो हेलीपैड शामिल हैं।