दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ₹164 करोड़ का वसूली नोटिस, 10 दिन में करना होगा भुगतान

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सूचना और प्रचार निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 164 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली का नोटिस जारी किया है। यह धनराशि कथित राजनीतिक विज्ञापन पर खर्च हुई है और दस दिनों के भीतर इसका भुगतान करने को कहा गया है। नोटिस के अनुसार, मार्च 2017 तक विज्ञापनों पर 99 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया गया है और 64 करोड़ 31 लाख रुपये इस पर ब्याज लगाया गया है।

इससे पहले उपराज्‍यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव को आम आदमी पार्टी से सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए धनराशि वसूल करने का निर्देश दिया था।