दिल्ली सरकार पेट्रोल पम्पों पर ईंधन भरवाने के लिए प्रदूषण प्रमाण पत्र को अनिवार्य बनाएगी

दिल्ली सरकार जल्द ही पेट्रोल पंपों पर ईंधन भरवाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र अनिवार्य करेगी। अधिसूचित किए जाने से पहले मसौदा नीति पर लोगों की राय ली जाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि यह नीति प्रभावी रूप से यह सुनिश्चित करने में मदद करेगी कि दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहन न चलें। पर्यावरण मंत्री की सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा है कि यह नीति सभी नागरिकों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने की दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करती है। वाहन मालिकों को अपना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र पेट्रोल पम्प पर दिखाना होगा। यदि यह अमान्य पाया गया तो उन्हें यह प्रमाण पत्र दोबारा जारी कराना होगा।

प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र वाहनों के टेलपाइप उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए पंजीकृत प्रदूषण नियंत्रण केंद्रों के माध्यम से जारी किए जा रहे हैं। दिल्ली के 10 क्षेत्रों में लगभग 966 प्रदूषण नियंत्रण केंद्र कार्य कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *