दिल्ली हाफ मैराथन 15 अक्टूबर को होगी आयोजित

दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या के डेनियल एबेन्यो और इथियोपिया की अल्माज अयाना सहित कई प्रतिष्ठित और अन्‍य धावक भाग ले रहे हैं। अयाना ने 2016 ओलंपिक खेलों में महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। एबेन्यो का हाफ मैराथन में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 59 दशमलव 0-4 मिनट है जो दिल्ली हाफ मैराथन के रिकॉर्ड के काफी करीब है।

पुरुष वर्ग में केन्या के रोन्सर कोंगा , लियोनार्ड बारसोटन , इसाक किपकेमबोई और इसैयाह लासोई तथा इथियोपिया के टेसफहुन अकालन्यू भी खिताब के लिए अपनी कड़ी चुनौती पेश करेंगे। महिला वर्ग में अयाना को अपनी युवा साथी बेतेलिहेम अफेनिगस और कीनिया की वियोला चेप्नगेनो से कड़ी चुनौती मिलेगी।

विश्‍व की प्रमुख सड़क दौड़ में से एक दिल्ली हाफ मैराथन 15 अक्टूबर को आयोजित होगी।