दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने छठ पूजा पर विभिन्‍न घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की

दिल्‍ली यातायात पुलिस ने छठ पूजा पर विभिन्‍न घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कई जगहों पर ट्रैफिक के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जिससे अव्‍ववस्‍था न हो सके। एडवाइजरी के अनुसार प्रमुख घाटों से सटी सडकों पर कल दोपहर और शाम और 20 नवंबर की सुबह यातायात प्रभावित होने की संभावना है। इसको लेकर ट्रैफिक के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। दिल्‍ली पुलिस ने लोगों से अपने गंतव्‍य स्‍थानों पर आने जाने के लिए दिल्‍ली मेट्रो सहित अन्‍य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का अनुरोध किया है।

पुलिस ने लोगों से छठ पूजा स्‍थलों से सटी सडकों की जगह दूसरे मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी है। पुलिस ने आमजन से आउटर रिंग रोड, पुराने वजीराबाद पुल से आईटीओ, विकास मार्ग, पुश्‍ता रोड (खजूरी और शास्‍त्री पार्क), कालिंदी कुंज पुल, जीटीके रोड, रोहतक रोड, पंखा रोड, नजफगढ़ रोड, एमबी रोड, मॉं आनंदमई मार्ग का प्रयोग न करने की अपील की है। इसके अलावा नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन, पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन और आईएसबीटी के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है।