दूरसंचार विभाग ने यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के तहत पायलट परियोजनाओं के लिए वित्त पोषण के ITI लिमिटेड और BSNL के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (USOF) ने सी-डॉट कोर के साथ 4G/5G प्रोटोटाइप के एकीकरण सहित ई-बैंड, एलटीई स्वदेशी प्रौद्योगिकियों की पायलट परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए भारतीय टेलीफोन उद्योग (ITI) लिमिटेड और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF), ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में दूरसंचार क्षेत्र में नए तकनीकी विकास को शामिल करने के अपने कार्यक्रम के तहत, इन प्रौद्योगिकियों के विकास और मजबूती के लिए लगभग 10-10 करोड़ रुपये लागत की 4 पायलट परियोजनाओं को वित्तपोषित कर रहा है। स्वदेशी कंपनियां एस्ट्रोम टेक्नोलॉजीज, लेखा वायरलेस सॉल्यूशंस, रेजोनस टेक्नोलॉजीज, सिग्नलट्रॉन इन परियोजनाओं को सी-डॉट और डीओटी की सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम बीएसएनएल और आईटीआई के साथ साझेदारी में निष्पादन करेंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *