डॉक्टर मोहम्मद मुइजु ने माले में आयोजित कार्यक्रम में मॉलदीव के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उप-राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ ने भी अपने पद की शपथ ली। मॉलदीव के मुख्य न्यायाधीश अहमद मुथासिम अदनान ने दोनों को शपथ दिलाई।
डॉक्टर मोहम्मद मुइजु ने मॉलदीव के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
