विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में जी-20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के राजदूतों की मेजबानी की

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में जी20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के राजदूतों की मेजबानी की। उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत की जी20 अध्‍यक्षता की तरह, यह अत्याधुनिक कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर राष्ट्र की क्षमताओं को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए एक बेहतरीन स्थल होगा।