DRDO ने तेजस विमान पर पावर टेक ऑफ शॉफ्ट – पीटी ओ की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बेंगलुरु में हलके लडाकू विमान तेजस पर पावर टेक ऑफ शॉफ्ट-पीटीओ की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की। यह शॉफ्ट लडाकू अनुसंधान और विकास संस्‍थान-सीबीआरडीई, चेन्‍नई के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा स्‍वदेशी रूप से विकसित और डिजाइन किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, पीएसयू और उद्योग की सराहना की है और कहा है कि पीटीओ शॉफ्ट का सफल संचालन आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में प्रमुख उपलब्धि है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पीटीओ शॉफ्ट विमान में महत्‍वपूर्ण अंग है, जो भावी लडाकू विमानों की आवश्‍यकता और उनके स्‍वरूप के लिए सहायक होगा। पीटीओ शॉफ्ट का डिजाइन और अनूठे नवाचार पेंटेंट फिक्‍वेंसी स्‍पेनिंग टेक्निक द्वारा किया गया, जो विभिन्‍न ऑपरेटिंग इंजन गति प्रदान करने में सहायक होता है।