वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए ऑड-ईवन वाहन व्यवस्था लागू रहेगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीएस-थ्री पेट्रोल वाहनों और बीएस-फोर डीजल वाहनों पर जो प्रतिबंध लगाया गया था, वह भी जारी रहेगा।
गोपाल राय ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं के एलएनजी, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों तथा आवश्यक सेवा वाहनों को छोड़कर अन्य ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि पिछले दिशा निर्देश में फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पावर ट्रांसमिशन पाइपलाइन पर तोड़फोड़ के काम की छूट दी गई थी, लेकिन अब इन पर भी रोक लगा दी गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-ग्रेप का चौथा चरण तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है।