उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान वर्षा और बर्फबारी के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ रही

उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान वर्षा और बर्फबारी के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र में आज भारी बर्फबारी के लिए अलर्ट जारी किय़ा है। गढ़वाल क्षेत्र के चमोली और उत्तरकाशी जिलों में पहाड़ों की चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में आम जनजीवन पर असर पड़ा है। लेकिन पर्यटक शहर में हिमपात का आनंद ले रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *