विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज गुयाना के उपराष्ट्रपति डॉ. भरत जगदेव से मुलाकात की। डॉ. जयशंकर ने अपने ट्वीट में बताया कि दोनों देशों ने अपने ऐतिहासिक संबंधों तथा व्यापार, ऊर्जा, कृषि और कौशल में अधिक अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दोनों देश इस बात पर भी सहमत हुए कि भारत और कैरिबियन समुदाय-कैरिकॉम के बीच संपर्क बढने से संबंध मजबूत होंगे। डॉ. जयशंकर ने डॉ. जगदेव को भरोसा दिलाया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान ग्लोबल साउथ के सरोकारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जायेगा।
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने गुयाना के उपराष्ट्रपति से मुलाकात की
