विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने कल रोम में इटली के उप-प्रधानमंत्री विदेश मंत्री एंतोनियो तजानि के साथ व्‍यापक विचार-विमर्श किया

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कल रोम में इटली के उप-प्रधानमंत्री विदेश मंत्री एंतोनियो तजानि के साथ व्‍यापक विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ करने पर चर्चा की। दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि कृषि प्रौद्योगिकी, नवाचार, अंतरिक्ष, रक्षा और डिजिटल क्षेत्र में संभावनाओं को उपयोग किया जाना चाहिए।

दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में भी विस्‍तार से चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने भारत के प्रयासों और जी-20 अध्‍यक्षता के लिए इटली के समर्थक की सराहना की। वार्ता के बाद उन्‍होंने मोबिलिटी और प्रवासन साझेदारी समझौते तथा सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान की सहमति पर हस्‍ताक्षर किए।

डॉ. जयशंकर ने इटली के रक्षा मंत्री गुईडो क्रोसेट्टो के साथ भी मुलाकात की।