विदेश मं‍त्री डॉ. जयशंकर ने आज ईरान के विदेश मंत्री एच अमीराबदोलाहियन के साथ बातचीत की

विदेश मं‍त्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने आज ईरान के विदेश मंत्री एच अमीराबदोलाहियन के साथ बातचीत की। दोनो मंत्रियों ने पश्चिम एशिया की गंभीर स्थिति और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय की चिन्‍ताओं पर चर्चा की। सोशल मीडिया के एक पोस्‍ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्‍होंने युद्ध को बढने से रोकने के महत्‍व और वहां मानवीय सहायता प्रदान करने पर भी चर्चा की।