विदेश मंत्री ने नई दिल्‍ली में रायसीना संवाद से अलग विभिन्‍न देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की

विदेश मंत्री डॉ0 सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने आज नई दिल्‍ली में रायसीना संवाद से अलग विभिन्‍न देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की। स्‍वीडन के विदेशमंत्री टोबियास बिलस्‍टार्म के साथ हुई बैठक में उन्‍होंने भारत-नॉर्डिक और यूरोपीय संघ के देशों के साथ नियमित सम्‍पर्क और द्विपक्षीय संबंधों में हो रही लगातार प्रगति की चर्चा की। दोनों नेताओं ने प्रौद्योगिकी, सुस्‍थिरता और आर्थिक सहयोग पर चर्चा की।

डॉ0 जयशंकर सउदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से भी मिले। उन्‍होंने जी-20 के सम्‍मेलनों में सउदी अरब के समर्थन मिलने की प्रशंसा की। उन्‍होंने वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की। ऑस्‍ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनि वॉंग के साथ डॉ0 जयशंकर की बैठक के दौरान सकारात्‍मक चर्चा हुई। डॉ0 जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि नियमित सम्‍पर्क दोनों देशों के विचार में समानता दर्शाते हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत 2023 में भारत ऑस्‍ट्रेलिया के संबंधों में उत्‍साहवर्धक विकास की आशा करता है। डॉ0 जयशंकर ने मिस्र के विदेशमंत्री सामेह शौक्री के साथ भी बैठक की।