विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने अमेरिका-कनाडा सीमा पर एक नवजात सहित चार भारतीय नागरिकों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है।
एक ट्वीट में विदेश मंत्री ने दोनों देशों में भारतीय राजदूतों को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधु ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहे अमेरिकी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।