विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज कतर के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी के साथ चर्चा की। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान से संबंधित घटनाक्रम के बारे में बातचीत की। उन्होंने द्विपक्षीय, आर्थिक और ऊर्जा सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया। डॉ. जयशंकर ने ट्वीटर पर कहा कि उन्हें भारत-कतर संयुक्त आयोग की बैठक की प्रतीक्षा है।
डॉ. जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री अहमद नासिर मोहम्मद अल-सबाह के साथ भी बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। दोनों देश भारत-कुवैत संयुक्त आयोग की बैठक जल्द आयोजित करने पर सहमत हुए है। पश्चिम एशिया, अफगानिस्तान और हिन्द प्रशांत की क्षेत्रीय स्थितियों के बारे में भी चर्चा हुई।