विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिजार्तो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच संबंध और सुदृढ होंगे। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हंगरी के विदेशमंत्री जल्द ही भारत की यात्रा पर आएंगे।
डॉ. जयशंकर ने यूरोपीय यूनियन के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि तथा यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. जोसेफ बोरेल फोंटेल्स से भी बात की। दोनों नेताओं ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार, निवेश, सम्पर्क, जलवायु कार्रवाई और रणनीतिक सहयोग पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने अफगानिस्तान और म्यामां की स्थिति पर भी चर्चा की।