विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में नवनियुक्त ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात की और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने पर विस्तृत चर्चा की। यह बैठक ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा अगले साल आम चुनाव से पहले अपने मंत्रिमंडल में एक नाटकीय फेरबदल में पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को अपना नया विदेश मंत्री नियुक्त करने के कुछ घंटों बाद हुई।
इससे पहले, जयशंकर ने पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों, पश्चिम एशिया की स्थिति और अफ्रीका पर चर्चा की। मालूम हो कि द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने और मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति देने के उद्देश्य से विदेश मंत्री जयशंकर ब्रिटेन की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।