निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया

निर्वाचन आयोग की ओर से आज राजस्थान के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है।

इस बीच, नामांकन पत्रों की आज जांच की गई। सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिये कुल 3 हजार 432 नामांकन पत्र भरे गये थे। अब तक 3 हजार 37 नामांकन वैध पाये गये हैं, जबकि 392 पर्चे नामंजूर कर दिये गये। भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने चुनाव प्रचार अभियान तेज किया।