ED ने छत्‍तीसगढ के अवैध कोयला लेवी घोटाले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्‍तीसगढ के अवैध कोयला लेवी घोटाले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने धन के अवैध लेन-देन की रोकथाम संबंधी अधिनियम के तहत अभियोजन पक्ष की शिकायत दर्ज की है। प्रवर्तन निदेशालय ने एक सौ बावन करोड रुपये से अधिक के आर्थिक घोटाले के दस्‍तावेज भी शिकायत में पेश किए हैं। हाल ही में ई डी ने इस सिलसिले में छत्‍तीसगढ, दिल्‍ली और पुणे में तलाशी भी ली थी।

आरोपियों को रायपुर की धनशोधन रोकथाम अधिनियम विशेष अदालत में पेश करने के बाद आगामी तीस जनवरी तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया है।