प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के विरूद्ध पीएमएलए मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। अनिल देशमुख पर पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती में पहले से तैयार की गई सूची का प्रयोग करने का आरोप है। ईडी की जांच के दायरे में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों समेत महाराष्ट्र पुलिस के बारह अधिकारी शामिल हैं।
ईडी यह जानने का प्रयास कर रहा है कि पुलिस अधिकारियों को उनकी पसंद की तैनाती देने में क्या धन लिया गया, या किसी अन्य तरीके से धन का लेन-देन किया गया।