श्रीलंका के वित्त राज्यमंत्री रंजीत सियाम्बलपतिया ने आश्वासन दिया है कि भारत से आयात होने वाले अंडों को 30 श्रीलंकाई रुपये की कीमत पर खाद्य निर्माताओं को बेचे जाएगा। वित्त राज्यमंत्री रंजीत ने कहा कि राज्य व्यापार निगम द्वारा आयात किये जा रहे अंडे को बाजार में नहीं दिया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि केवल एसटीसी को श्रीलंका में अंडों को आयात करने की अनुमति दी गई है। मंत्रियों के मंत्रिमंडल ने बाजार में अंडों की कमी को दूर करने और बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए अंडों के आयात को हाल ही में स्वीकृति दी थी।
भारत से आयात होने वाले अंडों को 30 श्रीलंकाई रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा: श्रीलंकाई वित्त राज्यमंत्री
