राजस्थान के कुछ जिलों में मूसलाधार वर्षा से जनजीवन प्रभावित है। बांसवाडा जिले में पिछले 48 घंटे में बारिश से जुडी घटनाओं में आठ लोगों की मृत्यु हो गयी। डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटे में अत्यधिक बारिश दर्ज की गयी है। इसके अलावा पाली, प्रतापगढ, सिरोही, उदयपुर और बांसवाडा में भी कुछ स्थानों पर तेज से बहुत तेज वर्षा रिकॉर्ड हुई है।
राजस्थान के बांसवाडा जिले में पिछले 48 घंटे में बारिश के कारण आठ लोगों की मृत्यु
