निर्वाचन आयोग ने 31 जनवरी तक भौतिक (फिजिकल) रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध बढ़ाया। घर-घर जाकर (डोर टू डोर) प्रचार अभियान के लिए पांच व्यक्तियों की सीमा बढ़ाकर 10 व्यक्ति की गई। प्रचार के लिए वीडियो वैन को कोविड प्रतिबंधों के साथ निर्दिष्ट खुले स्थानों पर अनुमति दी गई।
निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्यों में 31 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध बढ़ाया
