निर्वाचन आयोग जल्द ही मणिपुर सहित पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में आदर्श आचार संहिता की घोषणा कर सकता है।
मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने राज्य में सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। निर्वाचन आयोग ने कल बैठक कर मणिपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और दोनों निर्वाचन आयुक्तों ने मणिपुर के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की। आयोग ने राज्य सरकार के अधिकारियों को टीकाकरण में तेजी लाने और सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
निर्वाचन आयोग ने समीक्षा बैठक के दौरान अन्य प्रबंधों के अलावा बजट और कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
मणिपुर विधान सभा का कार्यकाल 19 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाला है और विधानसभा की साठ सीटों के लिए चुनाव कराया जाना है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज दोपहर बाद वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मणिपुर में दो हजार चार सौ पचास करोड रुपये की 29 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।