निर्वाचन आयोग ने हेमंत सोरेन द्वारा पत्थर खनन का पट्टा प्राप्त करने के मामले में राज्यपाल रमेश बैस को अपनी रिपोर्ट सौंपी

निर्वाचन आयोग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पत्थर खनन का पट्टा प्राप्त करने के मामले में राज्यपाल रमेश बैस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। हमारे संवाददाता ने राजभवन सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि राज्यपाल आज दिल्ली से रांची पहुंच रहे हैं। आयोग की रिपोर्ट राज्यपाल के रांची लौटने के बाद ही खोली जाएगी।

इस वर्ष फरवरी में, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उनसे मांग की थी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 के अंतर्गत लाभ के पद पर रहते हुए खनन पट्टा प्राप्त करने के लिए उन्‍हें अयोग्य घोषित किया जाए। राज्यपाल ने इस मामले में निर्वाचन आयोग से सलाह मांगी थी।

निर्वाचन आयोग का पत्र प्राप्‍त होने के बाद राज्‍य में सियासी हलचल तेज हो गई हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार ने अपने सभी विधायकों से आज रांची पहुंचने को कहा है।