श्रीलंका में स्थानीय निकायों के चुनाव 25 अप्रैल को होंगे: चुनाव आयोग

श्रीलंका के चुनाव आयोग ने कहा है कि देश में स्थानीय निकायों के चुनाव 25 अप्रैल को होंगे। आयोग ने चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चूंकि चुनाव अप्रत्याशित कारणों से 9 मार्च को नहीं हो सकते हैं, इसलिए अब यह 25 अप्रैल को होंगे।

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने पिछले महीने संसद में नौ मार्च को चुनाव होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि इस मामले पर कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया था। राष्ट्रपति ने दावा किया था कि चुनाव के संचालन पर पांच सदस्यीय चुनाव आयोग एकमत नहीं था।