फीफा फुटबॉल विश्‍वकप में इंग्‍लैंड और फ्रांस क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे

विश्वकप में कल इंग्लैंड और फ्रांस ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड ने प्री-क्वार्टर फाइनल में सेनेगल को 3-0 से हराया। शुरूआती आधे घंटे तक इंग्लैंड की टीम लय में नहीं दिखी, लेकिन 38वें मिनट में जॉर्डन हैंडरसन ने इंग्‍लैंड के लिए खाता खोल कर समर्थकों में जोश भर दिया। कप्‍तान हैरी केन ने पहला हॉफ खत्‍म होने से ठीक पहले गोल कर बढ़त 2-0 कर दी। दूसरे हॉफ में 58वें मिनट में बुकायो साका ने टीम के लिए तीसरा और निर्णायक गोल किया। अब शानिवार को क्‍वार्टर फाइनल में इंग्‍लैंड का मुकाबला मौजूदा चैंपियन फ्रांस से होगा। फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। ओलिवियर जीरू ने 44वें मिनट में पहला और कीलियन एमबाप्पे ने 74वें मिनट में दूसरा गोल किया। इंजरी टाइम में एक और गोल दागकर एमबाप्‍पे ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। इन दो गोल के बाद एम्बाप्पे के इस विश्व कप में गोल की संख्या पांच हो गई है और वे गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे हो गए हैं।

विश्वकप में आज प्री-क्वार्टर फाइनल में रात साढ़े आठ बजे जापान और क्रोएशिया तथा देर रात साढ़े बारह बजे ब्राजील और दक्षिण कोरिया आमने-सामने होंगे।