दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट, 14 से 27 नवंबर तक चलेगा मेला

अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला कल से नई दिल्‍ली में शुरू हो रहा है। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मेले का उद्घाटन करेंगे। यह मेला 27 नवम्‍बर तक चलेगा। इस बार मेले का मुख्‍य विषय वोकल फॉर लोकल – लोकल टू ग्‍लोबल है। आजादी का अमृत महोत्‍सव के दौरान आयोजित होने की वजह से इसका खास महत्‍व है। व्‍यापार मेले में 29 राज्‍य और केंद्र-शासित प्रदेश हिस्‍सा ले रहे हैं। इसमें बिहार, झारखण्‍ड और महाराष्‍ट्र सहयोगी राज्‍य के तौर पर हिस्‍सा ले रहे हैं जबकि उत्‍तर प्रदेश और केरल पर विशेष रूप से ध्‍यान केन्द्रित किया गया है। मेले में विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों के अलावा कई सार्वजनिक उपक्रम भी अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित करेंगे। अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्‍त अरब अमारात और ब्रिटेन सहित 12 देश भी इसमें हिस्‍सा ले रहे हैं।

दिल्‍ली अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले में प्रवेश टिकट चुनिदां 67 मेट्रो स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध होंगे

Entry tickets to Delhi International Trade Fair will be available at select 67 metro stations

दिल्‍ली में 14 नवम्‍बर से शुरू होने वाले अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले के लिए प्रवेश टिकट चुनिदां 67 मेट्रो स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध होंगे। दिल्‍ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने एक बयान में कहा है कि वह 14 से 18 नवम्‍बर व्‍यवसायिक दिवस और 19 से 27 नवम्‍बर सार्वजनिक दिवस के लिए प्रवेश टिकटों की बिक्री शुरू करेगा। प्रगति मैदान में आयोजित इस मेले में लगभग ढाई हजार घरेलू और विदेशी प्रदर्शक अपने-अपने उत्‍पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। इनमें ब्रिटेन, संयुक्‍त अरब अमीरात सहित कई देश शामिल हैं।