वित्तीय कार्रवाई कार्यदल -एफएटीएफ की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है, जिसमें पाकिस्तान की मुश्किलों का कोई अंत नहीं दिख रहा है। वैश्विक आंतकवाद रोधी संस्था की ग्रे लिस्ट में शामिल पाकिस्तान सदस्य देशों की मदद से इससे निकलने का प्रयास कर रहा है। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार कई यूरोपीय देशों का मानना है कि पाकिस्तान ने इस सूची से बाहर आने के लिए आवश्यक सभी बिन्दुओं पर कार्रवाई नहीं की है। इस वजह से पाकिस्तान का इस साल जून से पहले इससे बाहर निकलना मुश्किल है।