FIFA ने नीदरलैंड्स के साथ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान अर्जेंटीना के खिलाड़ियों और कर्मचारियों के आचरण पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की

फीफा विश्वकप में नीदरलैंड्स और अजेंटीना के बीच क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान हुए विवाद के बाद फीफा ने अर्जेंटीना के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है। “मैचों में आदेश और सुरक्षा” नियमों का हवाला देते हुए अर्जेंटीना फ़ुटबॉल महासंघ को कार्रवाई का नोटिस दिया गया है। मैच के अंतिम चरण में दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच टकराव के बाद लियोनेल मेस्सी सहित अजेंटीना के 17 खिलाडियों और टीम के मुख्‍य कोच स्कालोनी को खेल के दौरान या बाद में पीले कार्ड दिखाए गए थे। मैच के अंतिम क्षणों में नीदरलैंड्स की ओर से दो गोल दागे जाने के बाद अर्जेंटीना के अतिरिक्‍त खिलाडी और मुख्‍य कोच मैदान में घुस आए। पैनल्‍टी शूटआउट में अजेंटीना की जीत के बाद दोनों टीमों के बीच टकराव तेज हो गया। हालांकि फीफा ने इस मामले में फैसले की कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की है।